गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी नहीं किया खेलों का कैलेंडर

punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2019 - 12:55 PM (IST)

गुडग़ांव (ब्यूरो): ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत खेल प्रतियोगिताओं की शुरूआत हो चुकी है। 106 प्रतियोगिताओं का आयोजन ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत होना है, जिसके पहले चरण के तहत इंटर कालेज लेवल पर प्रतियोगिताएं होंगी। वहीं इसमें विजेता रहने वाले खिलाडिय़ों को इंटर जोन में प्रवेश मिलेगा। इन खेलों का फायदा खिलाडिय़ों को स्कॉलरशिप के साथ-साथ जॉब पाने के दौरान भी मिलता है। ऐसे में खिलाडिय़ों के लिए यूनिवर्सिटी गेम्स बहुत जरूरी भी हैं।

अभी तक लगभग 15 खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी भाग ले चुके हैं। इन प्रतियोगिताओं में गुडग़ांव और मेवात के गवर्नमेंट और प्राइवेट कालेजों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। लेकिन इन दो जिलों के केवल प्रथम वर्ष में पढऩे वाले खिलाड़ी प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं बन पाए। क्योंकि गुरुग्राम यूनिवर्सिटी की ओर से अभी तक कोई शुरूआत ही नहीं हो पाई। ऐसे में प्रथम वर्ष के खिलाड़ी परेशान हो रहे हैं कि जिस स्पोट्र्स कोटे के तहत उन्होंने कालेजों में दाखिला लिया है। उन प्रतियोगिताओं में वो भाग ही नहीं ले पा रहे हैं। बता दें कि बीते अगस्त माह में भी जब अन्य यूनिवर्सिटी के खेल कलैंडर जारी किए जा रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static