12वीं के नतीजों में गुरुकुल ने मारी बाजी, CBSE की मेरिट लिस्ट में 116 छात्रों ने बनाई जगह

5/28/2017 4:05:07 PM

कुरुक्षेत्र(आयुष गुप्ता):आज CBSE द्वारा 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया। पहले की तरह इस बार भी 12वीं के रिजल्ट में गुरुकुल के विद्यार्थियों ने बाजी मारी। गुरुकुल के सरंक्षक व हिमाचल के राज्यपाल महामहिम आचार्य देवव्रत ने आज धर्मनगरी में गुरुकुल में पहुंचे और बारहवी कक्षा के छात्रों के बेहतरीन प्रदर्शन पर उन्हें सम्मानित किया और मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा किया।

उन्होंने कहा कि पिछली बार के मुकाबले इस बार रिजल्ट में काफी बढ़ौत्तरी हुई है। वहीं 2 बच्चों का एन.डी.ए. में भी सिलेक्शन हुआ है। गुरुकुल के 131 बच्चों में से 116 बच्चे मेरिट रहे। 

वहीं नॉन मेड़िकल के छात्र दीपक आर्य ने 96.6 प्रतिशत अंक लेकर पूरे जिले में टॉप किया। कॉमर्स के स्टूडेंट हृदेश खुराना ने भी 99.2 प्रतिशत अंक लेकर टॉप किया। 
CBSE ऑफिस के तहत पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू व कश्मीर और चंडीगढ़ का रिजल्ट घोषित किया गया। पिछली बार ओवरआल पास प्रतिशत 95 ​% रहा था। अबकी बार यह प्रतिशत 96.6​% है।