गुरुग्राम फायरिंग मामला: कोर्ट ने अारोपी महिपाल को न्यायिक हिरासत में भेजा

10/18/2018 5:26:05 PM

गुरुग्राम(सतीश राघव): गुरुग्राम में जज की पत्नी हत्याकांड में अारोपी महिपाल को अाज पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से अारोपी गनर महिपाल को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बता दें इससे पहले कोर्ट ने अारोपी को 4 दिन के रिमांड पर भेजा था। जिसके बाद अाज उसे कोर्ट में फिर से पेश किया गया है, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

गौरतलब है कि अारोपी महिपाल ने शनिवार को बीच बाजार में जज की पत्नी रेणु और बेटे ध्रुव को डांटने के बाद गोली मार दी थी। जिसके बाद अस्पताल में महिला की मौत हो गई। जबकि बेटे ध्रुव को डॉक्टरों ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया था। 



गोली मारकर बोला अारोपी दोनों शैतान हैं
पास में ही खड़ी रेणु कुछ समझतीं उससे पहले ही आरोपी ने दो फायर उनके ऊपर किए। एक गोली रेणु के पेट और दूसरी सीने पर लगी। वे भी वहीं गिर गईं। आरोपी फायरिंग करते हुए बड़बड़ा रहा था कि मां-बेटा शैतान हैं। हालांकि चर्चा यह भी है कि पहले महिपाल ने रेणु के ऊपर गोली चलाई थी। इसके बाद ध्रुव से हाथापाई हुई। उसी दौरान उसने ध्रुव के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की।

Deepak Paul