टिकट मिलने पर ज्ञानचंद गुप्ता ने किया इन लोगों का धन्यवाद, बोले- पंचकूला में एक बार फिर खिलेगा कमल
punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2024 - 03:37 PM (IST)
पंचकूला(उमंग): हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी की गई उम्मीदवारों की पहली लिस्ट के बाद से जहां पार्टी में बगावत का सिलसिला शुरू हो चुका है। वहीं, टिकट हासिल करने में सफल रहे प्रत्याशी पार्टी हाई कमान के साथ अन्य लोगों का भी धन्यवाद जता रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 67 सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर जारी की गई सूची में पंचकूला से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर एक बार फिर ज्ञानचंद गुप्ता को मौका दिया गया। इसे लेकर ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली का आभार जताया ।
उन्होंने कहा कि पंचकूला की जनता पर उन्हें विश्वास हैस एक बार फिर पंचकूला में कमल का फूल खिलेगा । ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि मैं अपने द्वारा 10 साल के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को लेकर आश्वस्त हूं।