पलवल की जिमनास्ट बेटी ने खिताब जीतकर किया नाम रोशन

11/1/2017 7:09:17 PM

पलवल (गुरदत्ता गर्ग): होनहार बेटी निमिता अरोड़ा ने स्टेट लेवल पर बेस्ट जिमनास्ट का खिलाब जीतकर न केवल अपने परिवार बल्कि पलवल जिले का नाम रोशन किया है। 12 से 15 अक्टूबर तक भिवानी में हुई इंटर स्कूल चैम्पियनशिप में दो गोल्ड और बेस्ट जिमनास्ट खिताब जीत कर नेशनल के लिए सेलेक्ट हुई है। निमिता अरोड़ा 14 से 18 नवम्बर 2017 तक कलकत्ता में होने वाली नेशनल चैम्पियनशिप में भाग लेगी। 22 से 28 अक्तूबर तक अम्बाला केंट में हुए प्रदेश स्तरीय खेल महाकुम्भ में निमिता की टीम ने ब्रोंज मैडल जीतकर हरियाणा प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों में स्थान बनाया है।

माडर्न डीपीएस फरीदाबाद में नवीं कक्षा में पढने वाली निमिता अरोड़ा ने तीसरी कक्षा से जिमनास्ट करना शुरू किया था। ! कक्षा छ: तक वह कई बार जिला स्तर पर गोल्ड मैडल हासिल कर लिए तो माता पिता ने और गंभीर होकर और अच्छे कोच से कोचिंग दिलानी शुरू करवा दी। पिछले तीन वर्षों में निमिता अरोड़ा ने कई बार जिला और प्रदेश स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। दीपा करमाकर को अपना आदर्श मानने वाली निमिता अरोड़ा अब देश के लिए ओलम्पिक में मेडल जीतना चाहती है। सबसे पहले कक्षा तीन में क्लास टीचर सुनीता राठी ने उसकी प्रतिभा को पहचानकर निखारने का काम किया था।



पिछले तीन वर्षों से निमिता को कोचिंग दे रहे कोच नवीन सैनी ने बताया की निमिता में बहुत प्रतिभा है। वह अपनी लगन और मेहनत के बल पर बहुत आगे तक देश का नाम करने की क्षमता रखती है। निमिता के साथ तथा दो तीन और खिलाड़ी ही नेशनल स्तर पर खेल रही हैं। मानवअधिकार एशोसियेशन हरियाणा की ओर से निमिता और उसके माता—पिता और कोच को सम्मानित करते हुए यथा सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया है। और भी कई समाज सेवी संगठनों और लोगों ने निमिता की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है।