HTET परीक्षा के दौरान गड़बड़ी मिलने पर स्कूल संचालिका पर मामला दर्ज

1/12/2019 11:58:49 AM

सोनीपत: एच.टैट. के दौरान पुरखास रोड स्थित स्वास्तिक कान्वैंट स्कूल में मिली गड़बड़ी के मामले में शिक्षा विभाग की ओर से कानूनी कार्रवाई की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी की शिकायत पर स्कूल संचालक सुदेश मलिक के खिलाफ  धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है। स्कूल में 5 जनवरी को आयोजित हुई एच.टैट. परीक्षा के दौरान प्रशासनिक टीम को गड़बड़ी मिली थी। परीक्षा केंद्र पर नियम के विरुद्ध स्कूल संचालक की एक करीबी युवती बतौर सुपरवाइजर तैनात मिली थी।

उस युवती की शैक्षणिक योग्यता भी प्राप्त नहीं थी। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ  से रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय भेजा गया था। अब शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल संचालक पर मुकद्दमा दर्ज करवाया गया है। अपने करीबी को सुपरवाइजर की जिम्मेदारी सौंपने के अलावा उक्त परीक्षा केंद्र में निरीक्षण डायरी भी उपलब्ध नहीं मिली थी। निरीक्षण डायरी की मांग भी केंद्र अधीक्षक द्वारा नहीं की गई थी। इसके अलावा कुछ स्टाफ  सदस्य दूसरी संस्थाओं से बुलाए गए थे, जिनकी अनुमति किसी भी आला अधिकारी से नहीं ली गई थी। बड़ी बात तो यह है कि ड्यूटी पर लगाई गई स्कूल संचालक की करीबी तो स्नातक पास भी नहीं मिली थी। सिटिंग प्लान का निरीक्षण किया गया तो पाया कि यह भी बोर्ड के निर्देशानुसार नहीं बनाई गई थी। 

Deepak Paul