H3N2 वायरस: भिवानी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, पहली स्टेज के आए 2 मरीज अब हुए ठीक

3/12/2023 2:18:15 PM

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : इन्फ्लुएंजा के बढ़ते मामलों को लेकर भिवानी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। पॉजिटिव मरीज के लिए भिवानी के चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में तमाम स्वास्थ्य सुविधाएं हैं। पहली स्टेज के भिवानी जिले में दो मरीज भी आए थे, लेकिन समय पर इलाज करवाने से पूरी तरह से ठीक है। भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने नागरिकों से अपील की है कि वह इन्फ्लुएंजा से घबराए नहीं, बल्कि समय पर इलाज करवाएं। 


जानें क्या होते है इसके लक्ष्ण


इसके लक्षणों के बारे में सीएमओ ने बताया कि एक सप्ताह से ज्यादा खांसी, जुकाम, गला खराब होना, सांस लेने में दिक्कत, बॉडी में दर्द होना इसके लक्षण है। उन्होंने कहा कि समय रहते इलाज नहीं लिया गया या लापरवाही की तो मौत होने के संभावनाएं भी बढ़ जाती है। 

वहीं फ्लू से बचाव के बारे में सीएमओ ने बताया कि बार-बार हैंडवाश करें, सोशल डिस्टेंस रखें, मास्क या कपड़े से मुंह को ढकें। उन्होंने कहा कि इस फ्लू के लिए भी कोविड वाले नियमों की पालना करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि चौ. धरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में टेस्ट और सैंपल की सुविधा है। फ्लू से ग्रस्ति मरीज के लिए वार्ड नंबर-9 आइसोलेशन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि मरीज का सैंपल रोहतक भेजते है। उन्होंने बताया कि इसकी एंटी वायरस टेबलेट भी है, जिसे ज्यादा दिक्कत होती है उसे सात दिनों तक 75एमजी देते हैं। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Manisha rana