Rohtak : मूसलाधार बारिश के साथ गिरे ओले, लोगों को गर्मी से राहत
punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2023 - 09:14 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : आज सुबह हल्की बारिश हुई, मगर शाम होते-होते रोहतक और आसपास के क्षेत्रों में तेज आंधी के मूसलाधार बारिश के साथ ओले भी गिरे। बारिश से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। वहीं दो-तीन दिन से धूल भरी आंधी चलने से आसमान में धूल का गुबार छाया हुआ था। हवा में ज्यादा धूल कण होने के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत भी हो रही थी। आंखो में भी धूल जाने से परेशानी हो रही थी। वहीं गर्मी भी ज्यादा हो रही थी। मई महीने के मध्य में तापमान का पारा भी पिछले कई दिनों से 42 डिग्री से ऊपर था। जिसके कारण लोग गर्मी से परेशान थे। वहीं बिजली के कट भी ज्यादा लग रहे थे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आज जो सुबह और शाम को तेज बारिश हुई है उससे काफी राहत मिली है। गर्मी के कारण बुरा हाल हो गया था। तापमान भी 42 डिग्री से ऊपर था। हवा में डस्ट थी, उससे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। डस्ट भी कम हुआ है। गर्मी से कुछ राहत मिलेगी। किसान ने बताया कि खेती में बारिश से फायदा होगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)