सेंट्रल जेल में बंद हवालाती की मौत

2/20/2018 11:32:01 AM

हिसार(ब्यूरो): सेंट्रल जेल वन में बंदहवालाती भिवानी निवासी करनैल सिंह की बीते दिन सुबह मौत हो गई। पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। अस्पताल आए मृतक के परिजनों का कहना है कि अभी तक उन्हें शव नहीं दिखाया गया है। न ही मौत किन कारणों से हुई है उसके बारे में कोई जानकारी दी गई है। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर कुछ सवालिया निशान खड़े कर दिए है। मृतक के परिजनों ने बताया कि पिछले शुक्रवार को हांसी रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस ने पर्स चोरी के मामले में करनैल सिंह को गिरफ्तार किया था। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब थाना गए तब वहां पर मौजूद पुलिस कर्मी ने करनैल सिंह को छोडऩे के नाम पर 10,000 रुपए की डिमांड रखी थी लेकिन रुपए न देने के कारण पुलिस ने करनैल सिंह को चोरी के आरोप में कोर्ट में पेश किया। जहां से करनैल सिंह को जेल वन में भेज दिया गया। 

मृतक करनैल के परिजनों का कहना है कि जब पुलिस से मौत के कारणों के बारे में पूछा तो पुलिस कर्मी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। देर शाम न्यायाधीश अस्पताल पहुंचे। उनके पश्चात कानूनी कार्रवाई शुरू की गई। मृतक करनैल सिंह के परिजनों का कहना है कि पुलिस करनैल सिंह की मौत का कारण स्पष्ट करे।