आधे घंटे की वर्षा घरों में घुसा पानी, निगम मेयर ने किया प्रभावित इलाकों का दौरा

5/30/2021 11:50:23 AM

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता):  हरियाणा के यमुनानगर में शनिवार रात हुई आधे घंटे की बारिश के चलते यमुनानगर के आजाद नगर, चौधरी कॉलोनी की अधिकांश गलियां जल मगन हो गई। पानी लोगों के घरों में जा घुसा, जिसके चलते लोगों का लाखों रुपए का  नुकसान हो गया।
 
बताया जा रहा है कि नगर निगम ने एनजीटी की गाइड लाइन के तहत पानी  सीधा यमुना में ना जाए इसको देखते हुए इस इलाके में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया है, लेकिन अभी तक वह प्लांट चालू नहीं हुआ। इसके चलते पानी की निकासी नहीं हुई और पानी लोगों के घरों में जा घुसा। इलाके के लोगों का कहना है कि यह समस्या हर साल आती है लेकिन नगर निगम कोई सुनवाई नहीं करता। लोगों का कहना है कि इस इलाके का एमसी, नगर निगम का मेयर, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री सभी एक ही पार्टी के हैं, इसके बाबजूद कोई काम नहीं होते, कहीं सुनवाई नहीं होती।

वहीं इस इलाके के पार्षद सुरेंद्र शर्मा व नगर निगम के मेयर मदन चौहान का कहना है कि एनजीटी की गाइड लाइन पूरा करने के लिए 10एमएलडी का एसटीपी लगाया गया है, लेकिन उसमें अभी करेक्शन होना है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।

Content Writer

Isha