फेसबुक पर आधा घंटा लाइव हुए कृषि मंत्री

7/26/2018 11:57:39 AM

चंडीगढ़(बंसल): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान को ग्रामीण क्षेत्रों में आगे बढ़ाने की नई पहल हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने आज सायं 4 बजे से लगभग आधा घंटा फेसबुक पर लाइव होकर की जिसका 2301 लोगों ने अवलोकन किया, 123 लोगों ने शेयर किया तथा 395 ने लोगों ने लाइक किया। धनखड़ ने पंचों से अपील की कि वे सरपंच के भरासे न रहें और अपने-अपने वार्डों में स्वच्छता की मुहिम में जुड़ जाएं। उन्होंने हाल ही में स्टार रैंकिंग प्राप्त करने वाले गांवों से भी अपील की कि वे अपनी रैंकिंग कम न होने दें और जिन्हें रैंकिंग नहीं मिली थी, वे भी स्वच्छ गांव गौरवशाली गांव की इस मुहिम से जुड़ें।

धनखड़ ने फेसबुक पर लाइव जुड़ते हुए पंचों, सरपंचों, ग्राम सचिवों, पंचायत समिति और जिला परिषद के सदस्यों से अपील की कि वे 15 अगस्त तक गांव में ग्राम गौरव पट्टï लगाए जाने हैं और अपने गांव को सुंदर व स्वच्छ बनाने की इस मुहिम में जुड़ें। 
 

Deepak Paul