हरियाणा की इस शहर में मिलेगा 5 रुपये में भरपेट खाना, पता जानने के लिए पढ़ें खबर

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 04:17 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): अंबाला कैंट बस स्टैंड पर आज यानी सोमवार को हमारी आस्था फाउंडेशन की ओर से 5 रुपये में थाली की शुरुआत की गई। इस मौके पर हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने रिबन काटकर खाने की शुरुआत की।

5 रुपये में थाली की शुरुआत कीः विज

इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि हर बस स्टैंड पर अवागमन करने वाले यात्री, कर्मचारी, रैन बसेरा वालों के लिए 5 रुपये में थाली की शुरुआत की गई है, जिसका समय सुबह 11:30 से 2:00 बजे तक का रहने वाला है। 5 रुपये में आज के समय में पतल भी नहीं आता। ये फाउंडेशन अंबाला शहर के अस्पताल में भी काम कर रही है। हर अच्छा काम करने वाले के मैं साथ हूं। इस दौरान उन्होंने हमारी संस्था फाउंडेशन को 5 लाख देने की भी बात कही है। विज ने कहा कि हम चाहते हैं सामाजिक संस्थाएं आगे आएं। सारा काम सरकारें नहीं कर सकती। लोगों को आगे आना पड़ता है।

आस्था फाउंडेशन बहुत सामाजिक काम करती हैः कैबिनेट मंत्री

मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि आस्था फाउंडेशन बहुत सामाजिक काम करती है। अंबाला शहर अस्पताल में कई सालों से 5 रूपए में भोजन करवाती है। आज इसी फाउंडेशन द्वारा अंबाला कैंट बस स्टैंड पर भी यात्रियों, स्टाफ, रैन बसेरा में आवागमन करने वालों के लिए 5 रुपए में थाली की सेवा शुरू की है। 

सोशल मीडिया पर बयानों को लेकर काफी चर्चा में है। इसको लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि कार्यकताओं के साथ बैठकर बात करेंगे कि वो क्या कहते हैं। सामाजिक संस्थाओं को लेकर विज ने कहा कि बाकी शहरों में संस्थाएं काम करना चाहें उनका स्वागत है। इनके हालात सुधारने के लिए हमने टूरिज्म से बात की है। 5 अड्डों पर पायलेट प्रोजेक्ट ट्यूरिज्म का खाना मुहैया करवा रहे हैं। कामयाब होने पर सारे हरियाणा में वहीं देंगे।

आस्था फाउंडेशन ने सेवा की शुरू 

आस्था फाउंडेशन के मैमबर ने बताया कि आज अंबाला कैंट बस स्टैंड पर आस्था फाउंडेशन ने अपनी सेवा शुरू की है, जो पिछले 4 सालों से अंबाला सिटी सिविल अस्पताल में दी जा रही है। हम अनिल विज का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने हमें यहां पर फाउंडेशन की जगह दिलवाई है। यहां पर 5 रुपये में थाली दी जाएगी और हर मंगलवार को मीठा दिया जाएगा। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static