भिवानी में 77 दिनों से अनशन पर बैठे दिव्यांगों ने उठाया धरना

6/17/2018 8:15:01 PM

भिवानी(अशोक भारद्वाज): भिवानी में 77 दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरने, प्रदर्शन व अनशन पर बैठे दिव्यांगों ने भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह के आश्वाशन पर अपना धरना उठाया लिया है। सांसद ने दिव्यांगों को सरकार की तरफ से एक पत्र दिया है जिसमें उनकी 5 मांगों को सरकार ने माना है और शेष मांगों के लिए अगस्त में हल निकालने का आश्वासन दिया है। वहीं सांसद ने दिव्यांगों को आश्वासन दिया है कि जब भी उनकी कोई समस्या होगी वे उनसे समस्या के प्रति अवगत करवाए ,वे अपने स्तर की उनकी समस्या को जल्द हल करेंगे। 



सांसद ने कहा कि यह समाज अलग से परिस्थितियों में देश व समाज से जुड़ कर काम करता है, प्रदेश के विकास में इनका भी बड़ा योगदान है और 77 दिन के बाद प्रदेश सरकार इनकी मांगों को माना है। मैंने इनको सरकार की तरफ से भेजा पत्र इनको दिया है। सांसद ने कहा कि उन्होंने दिव्यांगों की मांगों को प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष रखा था आज उनकी 5 मांगों को मान लिया गया है और जो भी इनकी मांगे हैं उनके लिए सरकार ने आश्वासन दिया है कि वे भी अगस्त माह तक हल हो जाएंगी।

वहीं 77 दिनों से धरने व अनशन पर बैठे एडवोकेट दिव्यांग संजय अग्रवाल ,विनोद कुमार व सुनील ने कहा कि सरकार ने अधिनियम 1995 को बदल कर दिव्यांग अधिकार नियम बनाया गया, पर उसका भी कोई लाभ उन्हें नहीं मिला है। इसलिए 16 दिसंबर 2016 को संसद में पास दिव्यांग अधिकार अधिनियम को लागू किया जाए, सरकार उनकी मांगों यदि जल्द हल नहीं करती है तो वे सड़कों पर आंदोलन करेंगे। 



इस चेतावनी पर उन्होंने 77 दिन तक आंदोलन किया और आज उनकी मांगों को सरकार ने सुना है। कहा कि मनरेगा स्कीम के तहत सभी दिव्यांगों के जॉब कार्ड बनाकर 100 रूपए दिन का रोजगार गारंटी के साथ उपलब्ध करवाए जाने, सरकार कर्मचारियों को दिव्यांगों के कोटे के तहत प्रमोशन दिए जाने, दिव्यांगों को 100-100 गज के प्लाट आवंटित करने, जिन दिव्यांगों के मकान कच्चे हैं उनकों पक्का किए जाने, रेलवे पास सहित सभी मांगों को लेकर उनका अनशन व धरना था। कहा कि उनकी 5 मांगे मानी गई है। अन्य मांगों के लिए उनको अगस्त तक का समय दिया गया है यदि अगस्त में नहीं माना गया तो वे 15 अगस्त के बाद फिर आंदोलन की राह पर होंगे।

Shivam