Hansi Accident: हांसी में दर्दनाक हादसा, एनिवर्सरी फंक्शन से लौट रहे व्यक्ति की मौत

punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 12:35 PM (IST)

हांसी (संदीप सैनी): हिसार के हांसी के गांव सोरखी में बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।

एनिवर्सरी फंक्शन की फोटोग्राफी के लिए गया अरुण 

जानकारी के अनुसार बुधवार को लगभग 36 वर्षीय अरुण नजदीकी गांव मुंढाल में किसी एनिवर्सरी फंक्शन की फोटोग्राफी के लिए गया हुआ था। वहां से मोटरसाइकिल पर आते समय मुंढाल गांव से निकलने के कुछ देर बाद ही हादसा हो गया। अभी तक किस वहां से टक्कर हुई यह पता नहीं चल पाया है। अरुण के भाई दीपक का कहना है कि उन्हें रात को लगभग 10 बजे किसी ने सूचना दी की कि अरुण यहां बेसुध हालत में पड़ा है। जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि अरुण की मौत हो चुकी थी और अन्य कोई वाहन वहां मौजूद नहीं था। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बता दें अरुण की एक बेटी है और उसकी धर्मपत्नी 8 महीने की गर्भवती है। अरुण के पिता सिंचाई विभाग में नौकरी करते थे और अरुण का भाई डॉक्टर है। 

मामले की जांच शुरूः ASI

इस हादसे पर सोरखी चौकी में तैनात ASI नरेश कुमार ने बताया कि उन्हें यह सूचना मिली थी कि सोरखी के पास एक सड़क हादसा हो गया है। फोटोग्राफी का काम करने वाले युवक का दुर्घटना में मौत हो गई है। मौत के कारणों का हालांकि पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा। मामले की जांच शुरू कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static