Hansi Accident: हांसी में स्कॉर्पियो और कैंटर में टक्कर, भिवानी शिक्षा बोर्ड के DEO चोटिल

punjabkesari.in Friday, Mar 21, 2025 - 06:35 PM (IST)

हांसी (संदीप सैनी): हिसार जिले के हांसी -बरवाला रोड पर भाटला गांव के के पास एक आईसर कैंटर और स्कॉर्पियो गाड़ी में टक्कर हो गई। इस हादसे में भिवानी शिक्षा बोर्ड के डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर संदीप कुमार और शिक्षा बोर्ड के सहायक हरविंदर शर्मा घायल हो गए। इनको सामान्य अस्पताल हांसी में लाया गया, जहां से उन्हें हिसार के लिए रेफर कर दिया। 

दूसरी ओर स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार 9 बच्चे बाल-बाल बच गए। यह सभी बच्चे उचाना से फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए भगाना गांव जा रहे थे। इन बच्चों में से एक बच्चे अभिषेक की आंख पर चोट लगी है, जिसको मलिक अस्पताल हांसी में दाखिल कराया गया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। हादसे में स्कॉर्पियो के ड्राइवर मंजू निवासी दरौली खेड़ा जिला जींद को भी चोट आई है, जिसे सामान्य अस्पताल हिसार में रेफर कर दिया गया है। 

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। जानकारी के अनुसार DEO संदीप कुमार कैंटर से भिवानी बोर्ड से मार्किंग के लिए पेपर लेकर बरवाला जा रहे थे, तभी भाटला के पास दुर्घटना हो गई।

कैंटर चालक ने सड़क से नीचे उतारी गाड़ी

वहीं, आयशर कैंटर के ड्राइवर हनुमान सिंह ने बताया कि सामने बरवाला की तरफ से आ रही स्कार्पियो गाड़ी, जिसने एक ट्राला को ओवरटेक करने की कोशिश की। जोकि उस ट्राला के साथ टकरा गई। ड्राइवर ने बताया कि अगर वह अपनी गाड़ी को नीचे नहीं उतारता तो टक्कर आमने-सामने की हो सकती थी, जिससे ज्यादा नुकसान होता। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static