Hansi News: 2 बुलेट बाइक पर लगा था मॉडिफाई साइलेंसर, ट्रैफिक पुलिस ने काटा 26 हजार का चालान

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 12:58 PM (IST)

डेस्कः हिसार के हांसी में बुलेट बाइक का ट्रैफिक पुलिस ने 26 हजार का चालान किया है। बता दें ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट बाइक के पटाखों की जांच के लिए अभियान चलाया गया, जिसमें रामायण टोल प्लाजा पर लगाए गए नाके पर दो बुलेट को पकड़ा , जिसमें मॉडिफाइड साइलेंसर लगाया गया था। इसके चलते पुलिस ने उसका 26 हजार का चालान किया है। 

जानकारी के अनुसार रामायण टोल प्लाजा पर लगाए गए नाके पर इंटरसेप्टर इंचार्ज खुशदिल ने हांसी की तरफ से आ रहे बुलेट बाइक को रुकवाया। अभियान के तहत पुलिस ने बाइकों की जांच की। जांच में पाया गया कि कुछ बाइक चालकों ने मॉडिफाइड साइलेंसर लगवाए थे, जो चलते समय पटाखे जैसी आवाजें करते हैं, जिससे न सिर्फ ध्वनि प्रदूषण होता है बल्कि अन्य राहगीरों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ती है।

इसमें ट्रैफिक पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसर, ड्राइविंग लाइसेंस का ना होना और वैध नंबर प्लेट का ना होने पर कार्रवाई की और दोनों बुलेट बाइक का 10,500 और 15,500 रुपये का चालान किया गया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static