मातम में बदली खुशियां, सड़क हादसे में युवक की मौत...कल होनी मृतक की शादी

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 07:22 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहनिया) : नूंह जिले से गुजर रहे दिल्ली मुंबई ऐक्सप्रेसवे पर बसई खाजादा गांव के समीप इटिका गाड़ी कैंटर से टकरा गई, जिससे एर्टिका गाड़ी में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। एर्टिका गाड़ी में सवार लोग जयपुर बराता में जा रहे थे। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। 

मृतक के परिजनों की तरफ से पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि परिवार के सदस्य गाडी एर्टिका में बैठकर शाहरुख की शादी के लिए मुंबई हाइवे से जयपुर बारात में जा रहे थे, जैसे ही फिरोजपुर झिरका के बसई खानजादा गाव के पास पहुंचे तो, आगे चल रहे टाटा कैंटर चालक ने एक दम लापरवाही से चलाते हुए हमारी कार की तरफ मोड़ दी। जिस कारण हमारी कार टाटा कैन्टर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। 

PunjabKesari

परिजनों ने बताया कि कार में बैठे सभी को चोटें आई थी। उसके बाद मौके पर एंबुलेंस को बुलाकर गंभीर रूप से घायल इरफान को इलाज के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीसखेडा लेकर गए। जहां पर डाक्टर साहब ने इरफान को मृत घोषित कर दिया और अरशद, पुष्पेंद्र शौकीन को भी गंभीर चोटें लगी हैं। कैंटर का चालक मौके से गाड़ी छोड़तक मौके से भाग गया। 

कल होनी थी मृतक की शादी

मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक इरफान अपने बड़े भाई की बारात में जा रहा था। उनके बड़े भाई की 24 फरवरी की शादी थी और कल 25 फरवरी को मरने वाले इरफान की भी शादी थी, जो सभी खुशियां मातम में बदल गई। इस दुर्घटना से दो परिवारों में गम का माहौल है। वहीं जांच अधिकारी का कहना है की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही कैंटर चालक को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाएगी। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static