हर घर दस्तक कोविड-19 टीकाकरण अभियान रतिया में जोरों पर, लोग बढ़-चढ़कर ले रहे हैं भाग

12/13/2021 4:21:48 PM

रतिया (रमेश भट्ट) : रतिया में हर घर दस्तक करोना अभियान का नया अनुभव देखने को मिल रहा है जहां घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। अब लोग खुद अस्पताल में आकर कोरोना रोधी टीका लगवा रहे हैं। इतना ही नहीं तीसरी लहर के आने की संभावना के दृष्टिगत वह अपने खून की टेस्टिंग भी करवा रहे हैं।

डॉक्टर भरत ने बताया कि विदेशों में फैल रहे ओमीक्रोम वैरीएंट के आहट के चलते जिला फतेहाबाद में टीकाकरण अभियान में काफी तेजी आई है। हर घर दस्तक का परिणाम यह हुआ है कि कुछ लोगों ने घर में टीका लगवाया और जो रह गए थे वह खुद आकर अस्पताल में टीकाकरण करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। यह सैंपल अस्पताल तथा स्कूलों आदि में भी लिए जा रहे हैं। इसके साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाकर बिना मास्क वाले लोगों के चालान भी काट रही हैं। उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर से पहले रतिया में 100% टीकाकरण अभियान का टारगेट पूरा कर लिया जाएगा। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana