शादी समारोह में हर्ष फायरिंग: युवक के पैर में लगी गोली...अस्पताल में भर्ती
punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 05:25 PM (IST)

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक युवक गोली लगने से घायल हो गया। यह घटना शुक्रवार देर रात सूरजकुंड रोड स्थित महिपाल गार्डन बैंक्वेट हॉल में हुई, जहां गुड़गांव निवासी निशांत चौहान की बारात पहुंची थी।
रात लगभग 12 बजे, जब दूल्हे की घुड़चढ़ी हो रही थी, उसी दौरान किसी बाराती ने लाइसेंसी पिस्टल से हवा में फायरिंग की। लेकिन यह गोली गलती से वहीं से गुजर रहे युवक कुणाल के उल्टे पैर में जा लगी। गोली लगते ही युवक चीख पड़ा और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही 112 नंबर की पुलिस गाड़ी मौके पर पहुंची। घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर और खतरे से बाहर बताई जा रही है।
थाना सूरजकुंड प्रभारी प्रहलाद कुमार ने बताया कि फिलहाल मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। हालांकि पुलिस अपनी ओर से बैंक्वेट हॉल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।