राम रहीम प्रकरण: हारट्रोन में तोड़-फोड़ के आरोपी को मिली जमानत

11/21/2017 2:35:26 PM

चंडीगढ़(बृजेन्द्र):गुरमीत राम रहीम प्रकरण में पंचकूला में हुए दंगों में आपराधिक मामले में पकड़े गए पानीपत के 21 वर्षीय विक्रम सिंह नामक आरोपी को सोमवार को हाईकोर्ट ने नियमित जमानत प्रदान की है। आरोप के मुताबिक विक्रम हरियाणा स्टेट इलैक्ट्रॉनिक्स डिवैल्पमैंट कार्पाेरेशन(हारट्रोन) के दफ्तर में तोड़-फोड़ व आगजनी की घटना में शामिल था। हारट्रोन के ए.जी.एम. जगन्नाथ की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था। सरकारी वकील ने केस में कहा कि आरोपी की मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया था। हाईकोर्ट ने कहा कि केस का ट्रायल लंबा चलेगा, ऐेसे में आरोपी को जमानत दे दी गई। अधिवक्ता रवनीत सिंह द्वारा मामले में दलीलें पेश की गईं। कहा गया कि विक्रम को केस में झूठा फंसाया गया है, उसका इस अपराध से कुछ लेना-देना नहीं था।