राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर बोले बीजेपी विधायक हरविंदर कल्याण , कहा- विकास की दिखी झलक

3/4/2022 5:57:44 PM

चंडीगढ़(धरणी):  घरौंडा से भाजपा विधायक हरविंदर कल्याण ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने सात वर्ष पूर्व के “सुशासन युक्त आधुनिक हरियाणा” के संकल्प के चलते जो ई-सेवाओं में विस्तार, आन लाईन ट्रांसफ़र पालिसी, 5569 गाँवों में 24 घन्टे बिजली, कृषि क्षेत्र को व्यवस्थित करने के लिए विभिन्न योजनाओं, डीबीटी, योग्यता पर नौकरियाँ, महिला सशक्तिकरण सहित जो प्रदेश में हर क्षेत्र में व्यवस्थाओं में सुधार किया है उन सभी कार्यों की झलक राज्यपाल के अभिभाषण में दिखती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जो विपक्ष के लोग उस समय अनुभवहीन कह कर कटाक्ष किया करते थे उनको जवाब मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शब्दों द्वारा ना देकर अपने कामों के माध्यम से दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राजस्व व ज़मीन सहित विभिन्न अन्य विषयों पर पुरानी समस्याओं के समाधान को लेकर भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गम्भीर पहल की है।  विधायक कल्याण ने जहां दिल्ली से पानीपत रैपिड रेल परियोजना का घरौंडा व करनाल तक विस्तार को हरी झंडी देने व करनाल के लिए पूर्वी बाइपास जिससे प.दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी जुड़ेगी के लिए जहां मुख्यमंत्री का आभार जताया वहीं घरौंडा विधानसभा की यमुना बैलट के लिए कालेज व आईटीआई की भी माँग रखी।

Content Writer

Vivek Rai