कैंट-सिटी के बीचोंबीच बनेगा मिनी सेक्रेट्रिएट: विज

12/19/2016 9:32:47 AM

अंबाला छावनी (जतिन): मिनी सैक्रेट्रिएट का निर्माण पुराने सैशन कोर्ट परिसर में होना चाहिए क्योंकि यह अम्बाला कैंट और अम्बाला शहर के बीचोंबीच बना है।

मिनी सेक्रेट्रिएट में जिला के कार्यालय होते हैं। यह कार्यालय ऐसी जगह पर होने चाहिए, जहां हर आम आदमी बिना किसी बाधा के आसानी से पहुंच सके। यह बात स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मीडिया से बातचीत करते हुए कही। खेल मंत्री ने बताया कि वार हीरोज स्टेडियम में बनाए जाने वाले एस्ट्रोटर्फ  और सिंथैटिक एथलैटिक ट्रैक के लिए टैंडर इस सप्ताह खुलने वाले हैं। 

विज ने कहा कि इस कार्रवाई के साथ ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। साहा मार्ग का डी.पी.आर. तैयार हो गया है और इसे 2017-18 के वित्तीय वर्ष में डाला जाएगा। इसी प्रकार अम्बाला कैंट और अम्बाला सिटी को चारों ओर से घेरने वाले रिंग रोड का प्रोजैक्ट केंद्रीय सड़क निर्माण मंत्रालय को भेजा जा चुका है और जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।