इंस्पैक्टर के बेटे की मेहनत लाई रंग, IIT में किया टॉप

1/2/2017 1:28:42 PM

अंबाला: हरियाणा के अंबाला कैंट के रहने वाले अनुभव जैन ने आई.आई.टी. खड़गपुर में बीटेक के फर्स्ट ईयर में टॉप किया है। अनुभव जैन पढ़ाई के साथ-साथ समाजसेवा से भी जुड़ा है। अनुभव का कहना है कि वह शुरू से ही आई.आई.टी. में जाना चाहते थे। इसलिए स्कूलिंग के दिनों से ही अपना सपना पूरा करने की ओर जुट गया था। पिता अमित कुमार जैन आयकर विभाग में इंस्पेक्टर हैं, जिनका मार्गदर्शन बहुत काम आया। मां अंजलि जैन और बहन सुरभि जैन ने हर चीज का ख्याल रखा।  मेहनत रंग लाई और जेईई में देशभर में 1242वां रैंक हासिल कर लिया। इसके बाद खड़गपुर की राह पकड़ी और जिंदगी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम शुरू हुआ। उसने आई.आई.टी. में दाखिला लेने के बावजूद भी मेहनत करना कम नहीं किया बल्कि और मेहनत की और पहली ही बार में 1400 स्टूडेंट्स में से फर्स्ट रैंक हासिल किया।

समाजसेवा करने के संस्कार परिवार से मिले
अनुभव की मां अंजलि जैन ने बताया कि अनुभव को समाजसेवा करने के संस्कार परिवार से ही मिले हैं। दादा रमेश कुमार जैन और दादी उर्मिला जैन भी समाजसेवा के क्षेत्र से जुड़े रहे हैं। अनुभव खड़गपुर के गांव गोपाली में गोपाली यूथ वेलफेयर सोसाइटी की ओर से चलाए जा रहे एक स्कूल में पढ़ाई के साथ साथ अपनी सेवाएं दे रहा है। यहां पर जरूरतमंद और गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाती है जिसमें आई.आई.टी. के विद्यार्थी ही पूरा प्रबंध देखते हैं।