GRP पुलिस को मिली कामयाबी, चैकिंग के दौरान ट्रेन में पकड़े 4,49,000 रुपए (Pics)

12/13/2016 9:24:43 AM

अंबाला (कमल प्रीत): छत्तीसगढ़-अमृतसर एक्सप्रैस में जी.आर.पी. अम्बाला छावनी की टीम ने चैकिंग के दौरान 2 व्यक्तियों को नए व पुराने नोटों सहित पकड़ा। 

जी.आर.पी. ने आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचित करते हुए उनको सौंप दिया। सूत्रों के अनुसार प्लेटफार्म 6 पर जी.आर.पी. की टीम ने थाना प्रभारी अमन सिंह की अगुवाई में गाड़ी की जांच शुरू की तो चैकिंग के दौरान 2 यात्रियों से नई व पुरानी करंसी के 4,49,000 रुपए बरामद हुए।

पकड़े हुए दोनों ही यात्री दिल्ली से अमृतसर के लिए यात्रा कर रहे थे जिनकी पहचान मोमिन कुरेशी व मोहम्मद सुफिया जोकि दिल्ली में गाजीपुर मंडी में सब्जी का काम करते हैं, के तौर पर हुई। 

दोनों ही यात्रियों को एस-12 कोच में से पकड़ा गया, जिनके पास 133 नए नोट 2000 के, 174 पुराने 500 के नोट व 100 रुपए के 800 नोट बरामद हुए। जी.आर.पी. ने पकड़े गए यात्रियों से पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि वह अमृतसर से सब्जी लेने के लिए जा रहे हैं लेकिन पुरानी करंसी होने के कारण इन दोनों ही यात्रियों को आयकर विभाग के अधिकारियों को बुलाकर उनको सौंप दिया।