शताब्दी एक्सप्रेस के खाने में मिला कॉकरोच, यात्रियों ने रेल मंत्री को ट्वीट कर की शिकायत

12/27/2017 11:25:01 AM

अंबाला(ब्यूरो):शताब्दी एक्सप्रेस नंबर 12012 के खाने में कॉकरोच मिलने का मामला सामने आया है। मंगलवार शाम 6.30 बजे ये ट्रेन चंडीगढ़ प्लेटफार्म नंबर-1 से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। करीब 8 बजे कुरुक्षेत्र स्टेशन के नजदीक पहुंची तो कैटरिंग स्टाफ ने यात्रियों को खाने के पैकेट दिए। सी-12 कोच में सीट नंबर 65, 66, 67 पर अपने करीबियों के साथ यात्रा कर रहे मनीष शर्मा ने दाल का पैकेट खोला तो उसमें मरा कॉकरोच निकला। यह देख कोच के सभी यात्रियों ने खाना वापस कर दिया। मनीष ने इसकी शिकायत रेलमंत्री, रेलवे बोर्ड के अधिकारियों को मेल और ट्वीट कर दी। आपको बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है कि जब रेल के खाने को लेकर शिकायत की गई हो। इससे पहले भी कई बार रेलवे ने यात्रियों को खराब खाना परोसा है।