स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण के लिए 67.44 करोड़ जारी: विज

12/7/2016 8:19:58 AM

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने 214 उप स्वास्थ्य केन्द्रों, 72 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा 19 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण एवं नवीकरण के लिए 67.44 करोड़ रुपए की राशि जारी करने के आदेश दिए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा इन सभी स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण एवं नवीकरण का कार्य लोक निर्माण विभाग (बीएंडआर) को सौंपा था जो लगभग पूरा कर दिया गया है। 

उन्होंने कहा कि शीघ्र ही शेष कार्य को पूरा करके भवनों को स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया जाएगा। इन सभी निर्माण कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा अभी तक 233.15 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं। 

ग्राम पंचायतों द्वारा भूमि उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण 37 उप स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण कार्य लंबित पड़े है। विज ने बताया कि राज्य सरकार लोगों को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के प्रति वचनबद्ध है।