वेयरहाऊस में आग, लाखों का सामान जलकर राख

1/6/2017 3:14:36 PM

बावल (रोहिल्ला): दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित बावल की असाही मारुति इंडिया ग्लास लि. कम्पनी में बीती देर सायं आग लग गई। जिससे कम्पनी के वेयरहाऊस में रखा लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट बताया जा रहा है। गनीमत यह रही कि घटना के समय कर्मचारियों की छुट्टी हो चुकी थी। अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था। सूचना मिलते ही बावल, रेवाड़ी, धारूहेड़ा, कोसली, मानेसर व भिवाड़ी की 8 दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। 

 

आग की सूचना मिलते बावल के तहसीलदार मनीष यादव, जिला उपपुलिस अधीक्षक सतपाल, बावल नगरपालिका के उपचेयरमैन चेतराम रेवाड़िया, पूर्व पार्षद दिनेश कुमार आदि सहित अनेक पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। कम्पनी अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि शार्ट-सर्किट से कम्पनी के वेयरहाऊस में आग लग गई। वेयरहाऊस में पैकिंग का सामान रखा हुआ था। गत्ते व थर्माकोल होने के कारण देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। उन्होंने बताया कि आग लगने से पूर्व कर्मचारियों की छुट्टी हो चुकी थी। अन्यथा जान की हानि भी हो सकती थी। उन्होंने बताया कि आठ दमकल गाड़ियों द्वारा आग पर काबू पाया गया। वेयरहाऊस का समस्त सामान जलकर राख हो चुका है।