दूल्हे के सेहरे और दुल्हन की वरमाला पर भारी पड़ा 500 एवं 1000 का नोट (Pics)

11/9/2016 3:58:10 PM

भिवानी (अशोक भारद्वाज): जहां देश भर में 8 नवंबर को मोदी द्वारा एतिहासिक फैसले की हर तरफ तारीफ हो रही है। लोगों ने मोदी के इस फैसले का दिल खोल कर स्वागत किया है और अपनी समस्या भी गिनाई। 

वहीं, विवाह शादियों पर तैयारी कर रहे दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों पर नोटिस चिपका दिया कि 500 एवं 1000 के नोट नहीं चलेगा। उन्होंने बताया कि लोग हमारे पास 500 एवं 1000 के नोट लेकर खरीदारी करने के लिए आ रहे है। परन्तु हम नहीं ले पा रहे क्योंकि मोदी की घोषणा है कि ये नोट बंद हो गए है। 

उन्होंने बताया कि 2-3 दिन बाद देवउठनी एकादश का विवाह-शादियों के लिए शुभ लगन है। हम सामान लेकर आए थे पर यहां 500 एवं 1000 के नोट लेकर खरीदारी करने के लिए आ रहे है जो हमारे लिए लेनदेन की समस्या आ रही है। खुले छोटे नोट बाजार में कम है। हर किसी के पास बड़े नोट ही है। बार-बार खुले कहां करवाएं और बार- बार बैंक में कौन खड़ा हो। 

शादी के अवसर पर दूल्हे के सेहरे और दुल्हन की वरमाला पर भी 500 एंव 1000 का नोट भारी पड़ रहा है। यहां तक की लड़की की शादी के लिए गहने बनवाने पहुंचे माता -पिता का भी नोट नहीं चल रहा है।