बेटी की सोच को सलाम, अपने पिता को भी नहीं बख्शा (Video)

10/31/2016 5:16:14 PM

जुलाना: आज जहां अपनों के गुनाह छुपाने के लिए परिजन क्या कुछ नहीं कर जाते। वहीं जींद के गांव ढाकल की रहने वाली सोनाली ने अपने सगे पिता को भी नहीं बख्शा। 

जी हां, जैसा कि आप को मालूम होगा कि हरियाणा में पराली जलाने पर जुर्माने का प्रवाधान है। सोनाली ने अपने पिता द्वारा पराली जलाने की शिकायत स्थानीय प्रदूषण नियंत्रक अधिकारियों से की है, जिसके बाद उसके किसान पिता पर 2500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

वहीं, पर्यावरण बचाने के लिए एस बेटी की सोच को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने सलाम किया और सोनाली को 11000 रूपए से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। बहरहाल पर्यावरण के प्रति इस बेटी की सोच वाकई काबिले तारीफ है।