DC ने फर्जी दस्तावेज में शामिल पंच को किया सस्पेंड

11/21/2016 3:56:20 PM

सिरसा (सतनाम सिंह): पढ़ी लिखी पंचायत चुनने के लिए लगाई गई शर्तों को पूरा करने के लिए किस प्रकार से लोगों ने फर्जी दस्तावेजों का सहारा लेकर चुनाव लड़ा था। इसका खुलासा जांच रिपोर्ट में हुआ है। 

फर्जी शिक्षा प्रमाण पत्र बनवाकर पंच बनने वाले पर डी.सी. शरणदीप कौर बराड़ ने कार्रवाई की है। डी.सी. ने गांव घुंकावाली के वार्ड न 9 की पंच को सस्पेंड कर दिया है। जिला प्रशासन के पास कुल 4 ऐसी शिकायतें आई थी, जिनमे 3 पर कार्रवाई हो चुकी है, जबकि 1 की जांच अभी बाकी है।

दरअसल जिला प्रशासन के पास शिकायत आई थी कि गांव घुंकावाली के वार्ड न. 9 की पंच ने चुनाव में जो 8वीं कक्षा के प्रमाण दिए है उसमें खामियां है, जिसकी जांच उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी। जांच में पाया गया कि पंच ने जो प्रमाण पत्र दिया है वो ठीक नहीं है, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए डी.सी. ने पंच को सस्पेंड कर दिया है।