नियमों से खिलवाड़ किया तो होगा ये हाल
punjabkesari.in Tuesday, Dec 20, 2016 - 04:36 PM (IST)
फरीदाबाद (पंकेस): यातायात पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान दिसम्बर माह में 13 हजार 618 वाहन चालकों का यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चालान किया गया, जबकि 283 लोगों का शराब पीकर वाहन चलाने पर चालान किया गया।
यह जानकारी देते हुए ट्रैफिक डीसीपी पूरण चंद पंवार ने बताया कि इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के वाहन भी जब्त किए गए जिनमें 44 मोटरसाइकिल सवार, 20 कार चालक, 13 आटो ड्राइवर तथा एक टाटा 407 शामिल है। उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा ई चालान मशीन द्वारा भी 1745 लोगों के चालान किए गए। पंवार ने इस संवाददाता से बात करते हुए कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकोंं को बक्शा नहीं जाएगा, क्योंकि हर व्यक्ति की जिंदगी बड़ी कीमती होती है।
उन्होंने कहा कि यातायात को सुगम चालन हेतु विभिन्न स्थानों पर बोर्ड लगाकर तथा रास्तों को घुमाकर जाम मुक्त बनाने का प्रयास कर रही है और उसमें जनता का सहयोग अति आवश्यक है। यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकोंं के खिलाफ अभियान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जारी रहेगा।