अस्पताल में नवजात की मौत, परिजनों ने लगाया डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

10/28/2016 12:01:44 PM

फरीदाबाद (सूरजमल): वीरवार को बादशाह खान अस्पताल की नर्सरी में एक नवजात की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर तथा कर्मचारी का लापरवाही का आरोप लगया और प्रधान चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में शिकायत भी की है। 

 

हसनपुर निवासी राजन ने बताया कि उनकी पत्नी सविता को गर्भावस्था में डबुआ कॉलोनी डिस्पेंसरी में बुधवार रात भर्ती कराया था, जहां उन्होंने बेटे को जन्म दिया था। नवजात की तबीयत बिगड़ने पर वहां से बी.के. अस्पताल रेफर किया गया। उन्होंने वीरवार सुबह करीब पौने पांच बजे अस्पताल की नर्सरी में भर्ती करा दिया गया था। उनकी पत्नी अभी डबुआ डिस्पेंसरी में ही है। राजन ने बताया कि उन्हें वीरवार सुबह कहा गया कि नवजात की मौत हो गई है। वह सुबह पौने पांच बजे नवजात को बीके अस्पताल लाए थे, लेकिन सात बजे तक किसी डॉक्टर ने नहीं देखा। कर्मचारियों ने भी कोई जानकारी नहीं दी, बस इतना कहा कि नवजात ठीक है, जब डॉक्टर आएंगे देख लेंगे।

 

बाद में बताया कि नवजात की मौत हो गई है। राजन ने आरोप लगाया कि लापरवाही के कारण नवजात की मौत हुई है। अस्पताल के प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र यादव ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी।