एक बार फिर भिड़े तंवर व हुड्डा गुट के समर्थक, जमकर चले थप्पड़ (VIDEO)

1/7/2017 8:41:57 AM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट): सिरसा लोकसभा प्रभारी विजयलक्ष्मी बिश्रोई के प्रयासों से नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन में जिले के सभी दिग्गज एकजुट तो हुए लेकिन उनकी एकजुटता 10 मिनट भी नहीं टिकी। धरने के बाद ज्ञापन देने जाते समय रतिया के पूर्व विधायक जरनैल सिंह व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर के बेटे अनिरूद्ध व उनके सुरक्षाकर्मी के बीच झड़प हो गई। 

आरोप है कि तंवर के बेटे अनिरूद्ध व उनके सुरक्षाकर्मी ने पूर्व विधायक जरनैल सिंह को अपशब्द बोले और उनके साथ हाथापाई की। दूसरी ओर अनिरूद्ध तंवर की मां अवंतिका तंवर ने पूर्व विधायक के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। लोकसभा प्रभारी बनकर पहले प्रदर्शन की अगुवाई करने वाली विजयलक्ष्मी बिश्रोई ने भी इस घटना की जानकारी होने से इंकार किया है।

इससे पहले जब कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता भाषण के बाद लघुसचिवालय के अंदर ज्ञापन देने के लिए पहुंचे, लेकिन इस बीच भीड़ के चलते अनिरूद्ध और उनके सुरक्षाकर्मी का धक्का साथ खड़े जरनैल सिंह को लगा। जरनैल सिंह ने इस पर आपत्ति जताई तो अनिरूद्ध के तंवर ने उनको धक्का देकर पीछे धकेल दिया। इस पर जरनैल सिंह आगबबूला होते हुए आगे बढ़ने लगे तो सुरक्षाकर्मी ने फिर से उनको धक्के देते हुए पीछे धकेल दिया। जरनैल के साथ हाथापाई होते देखकर उनके समर्थक भी सुरक्षाकर्मी से भिड़ गए और मामला लड़ाई-झगड़े तक आ पहुंचा। लघुसचिवालय के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कुछ नेताओं को अंदर कर लिया और गेट अंदर से बंद कर दिया। इस दौरान भी जरनैल समर्थकों और अनिरूद्ध तंवर के सुरक्षाकर्मियों में झड़प चलती रही।