घने कोहरे के चलते कैंटर ने एंबुलेंस को मारी टक्कर, EMT का टूटा हाथ

12/23/2016 2:36:00 PM

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में कोहरे के चलते एक दर्दनाक सड़क हादसा होने की खबर मिली है, जिसमें एंबुलेंस स्टाफ के 2 लोग घायल हो गए। 

मिली जानकारी के अनुसार एक कैंटर ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी। ये एंबुलेंस डिलीवरी केस में कॉल पर जा रही थी। तभी ये हादसा हो गया और ई.एम.टी. के हाथ की हड्डी टूट गई। 

घायल एंबुलेंस के चालक राजेंद्र कुमार ने बताया कि वह अपने सहयोगी ई.एम.टी. सुरेंद्र के साथ गांव फूला में डिलीवरी के एक केस में कॉल पर पेशंट को लेने जा रहे थे। सुबह कोहरे की वजह से सड़क पर घना कोहरा छाया हुआ था। जैसे ही वो गांव बरोटा के पास पहुंचे तो एक कैंटर की गाड़ी ने नियंत्रण खो दिया और एंबुलेंस में जा मारी। इस हादसे में हालांकि राजेंद्र को मामूली चोट आई है, लेकिन ई.एम.टी. सुरेंद्र के दाहिने हाथ की हड्डी टूट गई। 

पहले उसे शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते उसे अग्रोहा के मैडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में रैफर कर दिया गया है। वहीं, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, जिसने दोनों वाहनों को कब्जे में ले अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।