गुरुग्राम में नियमों की उड़ी धज्जियां, सील होने के बावजूद बनी 4 मंजिला इमारत

1/10/2017 3:38:16 PM

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में सीलिंग के नाम पर अवैध कमाई का कारोबार लगातार जारी है। यकीन न हो तो देखिए इस पांच मंजिला इमारत को गुरुग्राम के लक्ष्मण बिहार इलाके में नियमों की अनदेखी कर इस भवन का निर्माण शुरू हुआ जिसपर संज्ञान लेते हुए नगर निगम गुरुग्राम ने अगस्त 2016 में पीला पंजा चला कर तोड़फोड़ की।

तोड़फोड़ के बाद अधिकारियों ने मकान मालिक से सेटिंग कर इस भवन का बनाने का अधिकार दे दिया। तोड़फोड़ के बावजूद बन रहे इस इमारत की सूचना आसपास के लोगों ने निगम को दी जिसपर कार्रवाई करते हुए निगम की इंफोर्समेंट की टीम ने इस भवन को सील कर दिया, लेकिन सीलिंग के बावजूद भी इस मकान में काम चल रहा है  डीसी.टी.एल. सत्यप्रकाश के सामने जैसे ये मामला आया डी.सी. ने इस भवन के डिमोलिश के आदेश जारी कर दिए। 

बहरहाल डीसी के आदेश की पालना कितनी होगी ये तो वक्त ही बताएगा। क्योंकि निगम के इंफोर्समेंट विंग में कई अधिकारी ऐसे है जो डीसी के आदेश को धत्ता बताए हुए अपनी मनमानी करते हैं।