एस.एन. ढींगरा आयोग के गठन का मामला- 13 को होगी अगली सुनवाई

12/8/2016 3:36:51 PM

चंडीगढ़: रॉबर्ट वाड्रा-डी.एल.एफ. समेत गुड़गांव के जमीन सौदों की जांच करने वाले जस्टिस एस.एन. ढींगरा आयोग के गठन मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस सुनवाई में हाईकोर्ट का कहना है कि 13 दिसंबर तक आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है। अगली सुनवाई 13 को होगी। 

आपको बतां दे कि जस्टिस ढींगरा ने 31 अगस्त को 182 पेज की रिपोर्ट सीएम मनोहर लाल को सौंपी थी। उन्होंने गुड़गांव में जमीनों के लाइसेंस आवंटन में अनियमितताएं मानी थी। सोनियां गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा की कंपनी और डी.एल.एफ. के बीच जमीन सौदों को भी नियमों के खिलाफ बताया था। कुछ राजनीतिक नामों का भी रिपोर्ट में जिक्र होने की बात सामने आई थी। रिपोर्ट के आने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा था कि रिपोर्ट में अभी बहुत कुछ ऐसा है, जिसकी जांच करानी है और इसे किसी जांच एजेंसी को दिया जाएगा। साथ ही विधानसभा सत्र में इसे पेश करने की बात भी कही थी।