बहुचर्चित समझौता ब्लास्ट मामले में NIA को लगा बड़ा झटका

punjabkesari.in Wednesday, Nov 30, 2016 - 01:20 PM (IST)

पानीपत (उमंग श्योराण): पानीपत के बहुचर्चित समझौता ब्लास्ट मामले में NIA को बड़ा झटका मिला। इस मामले को लेकर आज पंचकूला की विशेष NIA अदालत में सुनवाई हुई। इस सुनवाई में आज फिर गवाह अपने पहले के दिए बयानों से मुकर गए, जिनके नाम अलोक और चरण सिंह है। अगली सुनवाई 23 दिसंबर को होगी। 

गौरतलब है कि समझौता एक्सप्रेस विस्फोट एक आतंकवादी घटना थी, जिसमें 18 फरवरी, 2007 को भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली ट्रेन समझौता एक्सप्रेस में विस्फोट हुए थे। यह ट्रेन दिल्ली से अटारी, पाकिस्तान जा रही थी। विस्फोट हरियाणा के पानीपत जिले में चांदनी बाग थाने के अंतर्गत सिवाह गांव के दीवाना स्टेशन के नजदीक हुए थे। विस्फोट से लगी आग में कम से कम 68 व्यक्तियों की मौत हो गई थी तथा 13 अन्य घायल हो गए, मारे गए ज्यादातर लोग पाकिस्तानी नागरिक थे। असीमानंद 2007 में हैदराबाद में एक मस्जिद में धमाके के भी आरोपी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static