दीवार तोड़ कॉलोनी में घुसा असंतुलित ट्राला, बड़ा हादसा टला

12/5/2016 4:33:09 PM

हिसार: पुराने रेल ओवर ब्रिज की तरफ से 7 नए ट्रैक्टर को लोड कर आ रहे एक ट्राले का आई.जी. चौक के नजदीक गत सुबह करीबन 3 बजे अचानक संतुलन बिगड़ गया और तेज गति से आ रहे ट्राला डिवाइडर को तोड़ते हुए नहर कॉलोनी में जा घुसा।

 

इस दौरान परिसर में से गुजर रही करीबन 11 हजार वॉल्ट बिजली आपूर्ति की तार भी टूट गई। तार टूटने पर करंट की सप्लाई डी-एक्टिव होने पर बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं घटना का पता चलते ही मौके पर पुलिस, सिंचाई विभाग के अधिकारी और बिजली निगम के कर्मचारी पहुंचे। पुलिस के मुताबिक ट्राला मोहाली से कर्नाटक जा रहा था। ट्राले में 7 ट्रैक्टर थे। आई.जी. चौक के पास ट्राले का टायर फट गया और असंतुलित ट्राला रोड के डिवाइडर व ग्रिल को उखाड़ते हुए नहर कॉलोनी की दीवार को भी तोड़ दिया। 

 

गनीमत रही कि कॉलोनी की दीवार से कुछ ही दूरी पर एक गहरा नाला बना हुआ है। ट्राले का टायर उस नाले में घुसने से वह आगे नहीं जा सका और नाले से कुछ ही दूरी पर बने कॉलोनी की बिल्डिंग बच गई मगर इस दौरान ट्राले ने कॉलोनी के बीच से बिजली निगम की 11 हजार वोल्टेज की बिजली आपूर्ति की तार व खम्भों को क्षतिग्रस्त कर दिया।