आढ़ती को 72 लाख का चूना लगाने वाला एजैंट काबू

12/5/2016 7:57:08 AM

जींद: पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने पिल्लूखेड़ा अनाज मंडी आढ़ती को 72 लाख का चूना लगाने के फर्म के कमीशन एजैंट को गिरफ्तार किया। 

गौरतलब है कि पिल्लूखेड़ा मंडी के आढ़ती सूबे सिंह ने 7 अक्तूबर को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2014-2015 में कमीशन एजैंट पिल्लूखेड़ा मंडी के नरेश के माध्यम से करनाल की फर्म रामदेव इंटरनैशनल से धान की खरीद फरोख्त का करार हुआ था। 

करार के अनुसार उसने कमीशन एजैंट के माध्यम से फर्म को धान सप्लाई किया। लगभग 72 लाख की राशि का भुगतान शेष रह गया। इस पर उसने कमीशन एजैंट नरेश व फर्म से सम्पर्क साधा तो कुछ समय इंतजार करने के लिए कहा गया। जब उसने दबाव डाला तो राशि लौटाने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। 

पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने आढ़ती सूबे सिंह की शिकायत पर कमीशन एजैंट पिल्लूखेड़ा मंडी नरेश के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानत तथा बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देने का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नरेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।