सेल्फी विद सोल्जर अभियान की शुरुआत, लेडीज और स्कूली बच्चों ने लिया भाग

1/13/2017 4:34:23 PM

जींद (विजेंदर बाबा): जींद के ऐतिहासिक स्थल रानी तालाब पर अन्ना टीम ने आर्मी डे के उपलक्ष्य में तीन दिन का सेल्फी विद सोल्जर अभियान की शुरुआत की। इस अभियान में शहर के अनेक गणमान्य लोगों के साथ-साथ भारी संख्या में लेडीज और स्कूली बच्चों ने भाग लिया। पूर्व सैनिकों ने इस अभियान की तारीफ की।

 

सेल्फी विद सोल्जर अभियान में अपनी सेल्फी लेने आई छात्राअों ने बताया कि इस तरह के अभियानों से हमारे सैनिको का मान-सम्मान तो बढ़ता ही है। साथ ही साथ सीमा पर अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से निभाने का मनोबल भी बढ़ता है। छात्र तनीषा मीनू और अंजलि ने बताया की हमें खुद भी सेल्फी विद सोल्जर अभियान में सैनिकों  संम्मान में सेल्फी ली और गौरव महसूस किया। 

 

सेल्फी विद सोल्जर अभियान के आयोजक सदस्यों हितेश हिंदुस्तानी ने बताया कि हमारे सैनिक हमारे सुख के लिए दिन-रात सीमा पर विपरित हालात में भी मुस्तैद रहते है इसलिए हमारा भी फर्ज बनता है कि हम भी उनके सम्मान के लिए कुछ तो कर सके और इसी दिशा में हमारा ये छोटा सा प्रयास है। ये अभियान तीन दिन तक रहेगा। लोगों में सेल्फी विद सोल्जर अभियान को लेकर बड़ा भारी उत्साह है।