सड़क हादसे के बाद मीडिया से रू-ब-रू हुए अभय चौटाला, हाइवे की सुरक्षा पर उठाए सवाल (Pics)

12/9/2016 2:59:24 PM

करनाल (कमल मिड्ढा): सड़क हादसे में बाल बाल बचे विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला ने करनाल में पत्रकार वार्ता के दौरान हाइवे की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए सरकार से इस और ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि भगवान् की कृप्पा से आज मैं बचने में सफल रहा, लेकिन आम आदमी हर रोज हाइवे से गुजरता है, जिनकी सुरक्षा के लिए हाइवे पर कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है।

चौटाला ने कहा कि नैशनल हाइवे पर न तो कही ट्रैफिक व्यवस्था है, न जागरूकता और न ही कोई पैट्रोलिंग का इंतजाम। उन्होंने कहा कि नैशनल अथोरिटी के पास इस काम के लिए काफी बजट होता है, लेकिन जिसका उचित प्रबंधन नहीं हो रहा।

वहीं, कल करनाल में हुए तिहरे हत्याकांड पर चौटाला ने कहा कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है और सरेआम सड़कों पर हत्याएं हो रही हैं। सरकार को ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटना चाहिए।

नोटबंदी मामले पर केंद्र की मोदी सरकार को भी जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि,नोटबंदी का फैसला बीजेपी सरकार को ले डूबेगा। वही जनता के खून पसीने की कमाई 1700 करोड रूपए गीता महोत्सव और हरियाणा स्वर्ण जयंती मनाने में बेकार खर्च कर रही है प्रदेश सरकार।