कैशलेस को मिल रहा बढ़ावा, अब जल्द डिजिटल होगा इंडिया! (Pics)

12/10/2016 4:08:35 PM

करनाल (कमल मिड्ढा): नोटबंदी से आ रही मुश्किलों को दूर करने के लिए अब लोगों ने ऑनलाइन भुगतान की ओर कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। देश के बेहतर भविष्य का सपना मन में संजोये हर आदमी अब कैशलेस को अपना रहा है। केंद्र सरकार ने भी कुछ विशेष क्षेत्रों में डेबिट कार्ड अथवा ऑनलाइन भुगतान करने वालों के लिए छुट देने का एेलान किया है, जिससे कैशलेस भुगतान के प्रति लोगों का रुझान बढ़ रहा है।  

टोल नाकों पर भी ऑनलाइन भुगतान में छूट की घोषणा की गई है, जिससे यहां आने वाले अधिकतर यात्री अब डेबिट कार्ड अथवा पेटीएम से भुगतान को प्राथमिकता दे रहे हैं। टोल पर डेबिट कार्ड से भुगतान करने वाले रोहित कुमार ने कहा कि इससे खुले पैसों की समस्या खत्म होगी तो दूसरी ओर पारदर्शिता आने से सरकार के पास टैक्स भी ज्यादा इकठ्ठा होगा जो कहीं न कहीं देश के विकास में काम आएगा।