धुंध का असर, वाहन चालक अौर स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी  (Pics)

12/7/2016 9:55:36 AM

करनाल (कमल मिड्ढा): सर्दियों की शुरुआत होते ही धुंध ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है। बुधवार की सुबह वाहन चालकों को मौसम की धुंध से दो चार होना पड़ रहा है। करनाल में भी धुंध अौर कोहरे के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है। 

 

दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग 1,  करनाल कैथल रोड, करनाल जींद रोड और ग्रामीण क्षेत्रों में धुंध का सबसे ज्यादा कहर देखने को मिल रहा है, जिसके चलते सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल के बच्चों को हो रही है जो सुबह से ही अपने घर से निकल कर बस के इंतजार में खड़े रहते हैं। लेकिन ठंड की वजह से बसें लेट आ रही हैं।

 

बच्चों का कहना है कि सुबह से ही वे घर से निकलकर बस का इंतजार करते हैं, लेकिन बस लेट आ रही है और सर्दी भी बहुत ज्यादा है।