पंजाब का हित अधिक प्यारा है तो टिकट लेकर लड़े चुनाव: बिरेंद्र सिंह

1/14/2017 4:51:12 PM

करनाल (कमल मिड्ढा): केन्द्रीय इस्पात मंत्री बिरेंद्र सिंह का आज करनाल में बाल्मीकि समाज द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए में कहा कि चुनाव प्रचार के लिए वे उतराखंड अथवा उत्तर प्रदेश में ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं, क्योंकि कांग्रेस में रहते उनके पास इन राज्यों में काम करने का अनुभव रहा है। 

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब को पानी पर सहमती जताकर उन्होंने हरियाणा का सबसे बड़ा अहित किया है। अगर उन्हें  पंजाब का हित अधिक प्यारा है तो अभी मौका है वहां से टिकट लेकर चुनाव लड़ने का। बिरेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चरखे विवाद को अनुचित बताते हुए कहा कि इससे पहले कांग्रेस शासन के दौरान भी 8 साल गांधी जी का चरखे के साथ फोटों नहीं था। अगर 9वीं बार एेसा हुआ है तो ये कोई मुद्दा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश ही नहीं विदेशों में भी गांधी जी के बराबर की कोई हस्ती नहीं हुई। उनका हम और हमारी पार्टी पूरा सम्मान करती है। इसे खबर का रूप देना सही नहीं है।