चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा, दानपात्र से उड़ाई हजारों की नकदी

12/3/2016 3:25:25 PM

कनीना (विजय): गांव गुढ़ा में वीरवार रात्रि मंदिर में रखे दानपात्र को चोरों ने तोड़कर उसमें रखी नकदी पर चुरा ली। पुलिस ने मौका देखकर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। मंदिर की देख-रेख करने वाले हरभवान ने पुलिस को बताया कि वीरवार सायं वह आरती आदि करने के बद साढ़े 6 बजे घर पर गया था तथा सुबह 6 बजे आरती करने के लिए आया तो देखा कि दानपात्र टूटा हुआ है और मंदिर का गेट खुला हुआ है। उन्होंने इस बात की जानकारी इस बस्तीवासियों को दी। 

 

जानकारी के अनुसार गुढ़ा गांव में बने दुर्गा माता मंदिर में रखे दानपात्र को चोरों ने तोड़ उसमें रखी करीब 8,000 रुपए की नकदी चोरी कर ली। ग्रामीण रामनिवास, लेखराज, संतलाल, अनिल, गजराज, संजय कुमार, माणाराम, सुंदर लाल, धूपचंद, महिपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, राजकुमार, सुभाष व दलीप सिंह ने बताया कि दानपात्र बीती 20 जून को खोला गया था। जिसमें करीब 8-10 हजार रुपए बताए जा रहे हैं। चोरों ने कागज के नोट चुरा दिए जबकि 1, 2 व 5 रुपए के कुछ सिक्के दानपात्र में मिले हैं। पुलिस के जांच अधिकारी विनीत कुमार संजय कुमार, सुरेश चंद, विक्रम सिंह ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।