हिंदू-सिख एकता का प्रतीक कपालमोचन मेले का हुआ आगाज (Video)

11/12/2016 1:23:33 PM

यमुनानगर (हरिंदर सिंह): कार्तिक माह में होने वाले राज्यस्तरीय कपाल मोचन के ऐतिहासिक मेले का आगाज शुक्रवार को हो गया। यह मेला इस बार पांच दिन तक चलेगा। कपालमोचन के गौ बछड़ा कुंड पर साधुओं ने शाही स्नान कर मेले का आगाज कर दिया। हिंदू-सिख एकता के प्रतीक इस मेले में हरियाणा पंजाब उत्तरप्रदेश राजस्थान और हिमाचल तक से श्रद्धालु आ रहे हैं और अपनी मुरादें पूरी होने के कामना करते है।

 

उधर श्रद्धालुओं की मानें तो इस जगह पर बने तीनों सरोवरों पर यदि कोई स्नान कर मन्नत मांगता है तो उसकी मनोकामना 1 साल के अंदर-अंदर पूरी हो जाती है। हालांकि इस  मेले में बढं रही श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए इस बार पुलिस ने भी कमर कस ली है और मेले को पांच भागों में बांट कर पुलिस चप्पे-चप्पे पर  नजर जमाए हुए है।