जेब भरने का अनुभव हमारा नहीं: सी.एम.

11/9/2016 9:47:21 AM

हिसार (सर्वेश): मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने स्वीकारोक्ति के साथ विपक्ष के उस जुमले का जोरदार जवाब दिया जिसमें उन्हें अनुभवहीन कहा जा रहा था। सी.एम. ने चौधरीवास में नलवा हलके की विकास रैली के दौरान मंच से कहा कि हमको कहा गया कि हमें राज का अनुभव नहीं। 

खट्टर ने स्वीकार करते हुए कहा कि ये सही है कि जिस दिन उन्होंने राज संभाला, उस दिन उन्हें अनुभव नहीं था। खट्टर ने कहा कि हमारा केवल सेवा का अनुभव है। सेवा राज का ही हिस्सा है, लेकिन पिछली सरकारों में राज और सेवा 2 अलग-अलग हिस्से हो गए थे। चौटाला और हुड्डा का नाम लिए बगैर पिछली सरकारों पर तंज कसा। खट्टर ने कहा कि पहले राज करने वाले राज नहीं, बल्कि कुराज कर रहे थे। अपनी जेब भर रहे थे। जेब भरने का अनुभव हमारा नहीं है। 

सी.एम. ने कहा कि सरकार चाहती है कि हर एक को उसका अधिकार मिले लेकिन अगर दूसरे का अधिकार कोई अपनी जेब में डाले तो ये भ्रष्टाचार है। हमारी कोशिश रहेगी कि भ्रष्टाचार को निश्चित तौर पर कम किया जाए। उन्होंने पंडाल में मौजूद जनता से कहा कि अगर थोड़ा सा भी भ्रष्टाचार रुका हो तो समर्थन करें, इस पर बेहद कम लोगों ने तालियां बजाकर सच्चाई से अवगत करवा दिया। इस पर खट्टर ने कहा कि उन्हें रिपोर्ट मिलती रहती है व उन्हें लोगों की तकलीफ मालूम है। 

दोहराया कि उनकी सरकार बिना भेदभाव के विकास करवाएगी। रैली के दौरान उन्होंने नलवा हलके के लिए 195 करोड़ की योजनाओं की घोषणा की। हालांकि इनमें से कई काम पहले से पाइपलाइन में है जबकि कइयों को 2 वर्ष शुरू करने की बात कही गई है। नलवा हलके की सबसे बड़ी नहरी पानी की समयावधि बढ़ाने की मांग पूरी नहीं होने पर लोगों को निराशा हाथ लगी। इस दौरान रैली संयोजक मास्टर हरि सिंह, वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, सी.पी.एस. डा. कमल गुप्ता, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, पूर्व मंत्री प्रो. छत्तरपाल सिंह, संजय भाटिया, श्रीनिवास गोयल व कई अन्य नेता मौजूद थे।