शादी के 7 साल बाद महिला ने दिया एकसाथ 3 बेटियों को जन्म (Pics)
punjabkesari.in Tuesday, Nov 22, 2016 - 12:31 PM (IST)

करनाल: हरियाणा के करनाल के गांव कुटेल निवासी सोनू की पत्नी सोनिया ने पानीपत के एक निजी अस्पताल में तीन बेटियों को जन्म दिया। बच्चियां ऑप्रेशन से पैदा हुईं है। मिली जानकारी के अनुसार बेटियों का वजन डेढ़ किलोग्राम से अधिक है। उन्हें फिलहाल मधुबन स्थित अपर्णा अस्पताल के नर्सरी वार्ड में रखा है।
7 साल बाद हुई बेटियां
सोनीपत में कार मैकेनिकल सोनू का कहना है कि उनकी शादी सात साल पहले हुई थी। उन्होंने भगवान से एक बेटी मांगी थी। दो साल पहले सोनम नाम भी सोच लिया था। लेकिन भगवान ने तो तीन-तीन खुशियां दी हैं। बच्चियों की छठी मनाई जाएगी। बेटियां कहां बेटों से कम हैं। एक को डॉक्टर, दूसरी को डीसी और तीसरी को इंजीनियर बनाऊंगा।