क्लीनिक की आड़ में नशीली दवाइयां बेचता डॉक्टर चढ़ा पुलिस के हत्थे

12/15/2016 8:42:28 AM

नारायणगढ़ (धर्मवीर): क्लीनिक की आड़ में नशीली दवाइयां बेचने वाले डॉक्टर अमित निवासी लौटों को काल आम्ब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नशीले कैप्सूल, कोरैक्स की बोतलें व गोलियां सहित काबू कर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर रिमांड पर लिया है। 

 

पुलिस जांच अधिकारी धर्मवीर के अनुसार काला आम्ब दुर्गा कॉलोनी में नमन क्लीनिक के नाम से एक दुकान अमित नामक व्यक्ति चलाता था। उसका क्लीनिक काला आम्ब चौकी से मात्र 500 मीटर दूरी पर था। काला आम्ब चौकी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर क्लीनिक से कोरैक्स 100 एम.एल. की 12 बोतलें, लुमोटैल टैबलैट्स 820, बिकालन टैबलेट्स 600, निटरोविट टैबलेट्स 90, सपेस्मों फरोक्सीविन प्लस कैप्सूल 1406 बरामद किए। 

 

इन दवाइयों को अम्बाला सिविल अस्पताल में चैक किया गया जहां पर यह नशीली पाई जाने पर आरोपी अमित के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी अमित को नारायणगढ़ की अदालत में पेश किया जहां उसे 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।