नोटबंदी: पुराने नोट लेने वालों में PNB व स्टेट बैंक ऑफ पटियाला रहे आगे
punjabkesari.in Sunday, Jan 01, 2017 - 11:32 AM (IST)

तोशाम (भारद्वाज): केन्द्र सरकार द्वारा की गई नोटबंदी का फायदा बिजली निगम और दि भूमि सहकारी ग्रामीण विकास बैंक ने जमकर उठाया और उपभोक्ताओं ने दोनों ही जगहों पर करोड़ों रुपया जमा करवा दिया। वहीं, तोशाम कस्बे में स्थित बैंकों में 1 अरब से भी ज्यादा राशि पुरानी करंसी के रूप में जमा की गई है। लगभग एक दर्जन से अधिक बैंकों में से तोशाम में पंजाब नैशनल बैंक और स्टेट बैंक ऑफ पटियाला पुराने नोट लेने वालों में सबसे अग्रणी रहे हैं। इनमें खातों में जमा करने के अलावा करोडों रूपए की डिफाल्टर राशि भी शामिल है।
जानकारी के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ पटियाला के उपभोक्ताओं ने लगभग 31 करोड़, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 10 करोड़, आई.डी.बी.आई. में 12 करोड़, आंध्रा बैंक में 6 करोड़, पंजाब नैशनल बैंक में 31 करोड़, सैंट्रल बैंक में 16 करोड़, सर्व ग्रामीण बैंक में 7 करोड़, दी भिवानी केन्द्रीय सहकारी बैंक में 8 लाख, डाकघर में 3 करोड़, बिजली निगम में 3 करोड़ 30 लाख और भूमि विकास सहकारी बैंक में उपभोक्ताओं द्वारा करीबन 65 लाख रुपए जमा करवाए गए। तोशाम के सभी बैंकों, बिजली निगम व सहकारी बैंकों में उपभोक्ताओं द्वारा करीबन 1 अरब 22 करोड़ रुपए की राशि जमा करवाई गई है।